Chandrapur Sindhi Panchayat president and office-bearers stage symbolic sit-in protest against fraud
चंद्रपूर :- पूज्य सिंधी पंचायत समाज समिति रामनगर के अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने 25 ऑगस्ट 2024 को आमसभा हुई थी ऐसा चैरिटी के रिकॉर्ड में दिखाया गया, लेकिन ऐसी कोई भी आमसभा 25 ऑगस्ट 2024 को सिंधी समाज मे आमसभा हुई ही नही थी, व इस आमसभा में अध्यक्ष और पदाधिकारियो ने 250 – 300 लोगो के नाम से झूठी और बनावटी हस्ताक्षर करके चैरिटी कार्यालय में लोग आमसभा में आए थे और उनके नाम की झूठी, फर्जी और बनावटी हस्ताक्षर दिखाई गई है! symbolic sit-in protest against fraud
सिंधी पंचायत समिति के अध्यक्ष ज्ञानचंद टहलियानी व पदाधिकारियो ने बहुत ही गलत और घृणित कार्य करके सिंधी समाज सदस्यो के साथ धोखाधड़ी की गई है, सिंधी समाज के साथ कि गई धोखाधड़ी जैसे घृणित कार्य करने वाले अध्यक्ष व पदाधिकारियो के निषेदार्थ बुधवार 9 सप्टेंबर 2024 को महात्मा गांधी, बाबासाहाब आम्बेडकर, क्षत्रपति शिवाजी महाराज व सिंधी समाज के आराध्य झूलेलाल साई को माल्यार्पण करके शाम 5 बजे से 6 बजे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन सिंधी पंचायत भवन के बाहर किया गया! Chandrapur Sindhi Panchayat Bhavan Samiti
इस कार्यक्रम में किशनचंद तुरानी, जगदीश दुदानी, रामेशलाल हिंदुजा, श्रीचंद मखेजी, शेवकराम दिगवानी, मदनलाल चंदनानी, राजकुमार चिमनानी, हिमतलाल असरानी, भीमसेन असवानी, किशोर मोटवानी, कन्हयालाल गुलानी, गणेश असरानी, दिलीप चिमनानी, हरेश मानकानी, भागचंद डोडानी, अनिल आडवाणी, अनिल लालवानी, तेजभान पुरसवानी, हरेश डोडानी, रोशन हिंदुजा, विशाल गिडवानी, राकेश मंघानी, पवन तुलसियानी, करन उदासी, पपनी पंजवानी, जितेंद्र असवानी, मनोहर रोहरा, देवेंद्र हिंगोरानी, सोनू थधवानी, जगदीश डोडानी, नितिन चंदनानी, मनीश अहुजा, त्रिकोठी, अजय झामनानी, संजय असवानी, जीतू बाधवानी व सिंधी समाज के असंख्य मेंबर्स उपस्थित हुए, ऐसी जानकारी हरेश मानकानी ने दी.