School bags distributed to students by Innerwheel Club of Smart City Chandrapur
चंद्रपूर :- इन्नरव्हील क्लब ऑफ स्मार्ट सिटी चंद्रपुर की तरफ से छात्रौको स्कूल बॅग का वितरण किया गया। School bags distribute
इस परियोजना में किलबिल बालकुंज प्राथमिक विद्यालय में गरीब और जरूरतमंद बच्चों को 101 स्कूल बैग वितरण किए गए, जिन पर इनरव्हील का लोगो था।
इस पहल का उद्देश्य बच्चों को आवश्यक वस्त्र प्रदान करना और इनरव्हील ब्रांडिंग को बढ़ावा देना था। Innerwheel Club of Smart City Chandrapur
जब 101 बच्चों ने अपने नए बैग प्राप्त होनेपर उनकी चेहरों पर दिल को छूने वाली मुस्कान आयी!

इस दौरान क्लब की डीवीसी रमा गर्ग इनकी विशेष उपस्थिती थीं। उन्होंने बच्चों से बातचीत की, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और भविष्य में भी इस प्रकार से मदद करने का भरोसा दिलाया।
स्कूल की नंदा अल्लूरवार इन्होने इनरव्हील क्लब हमेशा बच्चों की मदद करते रहने के इस कार्य की सराहना की और आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डीवीसी रमा गर्ग, प्रेसिडेंट उमा जैन, शाहीन शफीक मॅम आईएसओ सीमा गर्ग, सुनीता जायसवाल और स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।