Dental treatment and oral guidance at Matoshree Vriddhasram by Innerwheel Club of smart city Chandrapur
चंद्रपूर :- इंनरव्हील क्लब ऑफ स्मार्ट सिटी चंद्रपूर इस संस्था की और से मातोश्री वृद्धाश्रम मे वृद्ध के लिये निशुल्क दंत चिकित्सा और मौखिक स्वच्छता मार्गदर्शन शिबीर का आयोजन किया गया! Dental treatment and oral guidance
इंनरव्हील क्लब ऑफ स्मार्ट सिटी चंद्रपूर के डिव्हिसि रमा गर्ग के विशेष उपस्थिती मे डॉ. सौरव स्वामी इन्होने वृद्धाश्रम के वृद्हो का दातो का निरीक्षण किया, दातो की देखभाल के लिये आवश्यक उपाययोजना के लिये क्या करना चाहिये इसकी जाणकारी दी, इसमे रोजाना ब्रश और फ्लॉस करना जिससे बँकटेरिया दूर रहे और वैध्यकीय इलाज की इसके उपर कारगर है यह स्पष्ट किया! और आहार संबंधित विस्तृत मे जानकारी दी!
इससे महत्वपूर्ण तंबाखू सेवन इंसान के जीवन के लिये बेहद हानिकारक है और इससे कॅन्सर जैसी गंभीर बिमारीओंका शिकार होना पडता है इसलिये तंबाखू एवंम घुटखा सेवन ना करे इसकी भी सलाह एस अवसर पर दी! Innerwheel Club of smart city Chandrapur
इस कार्यक्रम मे इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा उमा जैन, सचिव पल्लवी गोयल, आयएसओ सिमा गर्ग, सुनीता जयस्वाल, शाहीन शफिक, शकुंतला गोयल आदी की उपस्थिती थी!