Savan Teej Festival was celebrated by Innerwheel Club of Smart City
चंद्रपूर :- ‘पड गये झूले, सखी सावन ऋतु आई रे…’ सावन के महीने मे आनेवाली तीज को ‘हरीयाली तीज’ के नाम से जाना जाता है। इनरव्हील क्लब ऑफ स्मार्ट सीटी Innerwheel Club of Smart City की तरफ से यह महोत्सव मनाया गया। Savan Teej Festival celebrate >> सेवानिवृत्ती मुख्याध्यापकाला लिपिकाने मागितली लाच
सभी लोगों ने हरे रंग के परीधान मे सज- सवरकर धूमधाम से यह उत्सव मनाया । विभीन्न प्रकार के खेल और संगीत खुर्ची खेल खेले गये । सभी लोगो ने बड-चढ़कर हिस्सा लिया, उपहार के रूप में पौधो का वितरण किया’ गया ! >> स्व. कालिदास अहीर जयंती निमित्त रक्तदान शिबीर
इसी अवसर पर ‘फ्रेंडशीप डे’ Friendship Day भी मनाया गया, सभी लोगो को फ्रेंडशीप बँड बांधे गये। फुल और नथ पहनाई गयी ।
इस अवसर पर डीवीसी रमा गर्ग, पीडीसी विद्या बांगड, अध्यक्षा उमा जैन, सचिव पल्लवी गोयल शाहीन शफीक, सुनीता जैसवाल, आयएसओ सीमा गर्ग, कोषाध्यक्ष आरती अग्रवाल, अश्लेषा गुंडेलवार, चंदा खांडरे, श्रुती जैन, मनोरमा सिंग, शकुंतला गोयल, मीना अडवाणी, मीरा अग्रवाल, आशा सुरी, भावना बुरुधेदेव, छाया बेले, मधु गडीया, मंदा कंकडावार आदि क्लब की सदस्या उपस्थीत थे।
कार्यक्रम का समापन लजीज व्यंजन साथ संपन्न हुआ!